Mafia शब्द सुनते ही दिमाग में फिल्मी दुनिया के गैंगवार और खौफनाक डॉन की तस्वीरें आ जाती हैं. लेकिन हकीकत ये है कि माफिया सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है, बल्कि ये एक Global संगठित अपराध जाल है, जिसकी जड़ें दुनिया भर में फैली हुई हैं.
आज के इस आर्टिकल में, हम आपको विभिन्न प्रकार के माफिया गैंग्स (Mafia Gangs) के बारे में बताएंगे, जो दुनिया भर में अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं.
इटली की असली माफिया – सिसीलियन माफिया (Sicilian Mafia)
सिसीलियन माफिया (Sicilian Mafia) को ही असली माफिया माना जाता है. इसकी शुरुआत 19वीं सदी में इटली के Sicily क्षेत्र से हुई थी. यह माफिया खानदान (Mafia Khandaan) के सिस्टम पर चलता है, जहां परिवार के लोग ही संगठन को चलाते हैं. हत्या, ड्रग्स की तस्करी, जबरन वसूली (Jabran Vasooli) जैसे अपराध इनके मुख्य धंधे हैं.
अमेरिका का दबदबा – अमेरिकन माफिया (American Mafia)
अमेरिका में भी माफिया का काफी बोलबाला रहा है. अमेरिकन माफिया (American Mafia) की शुरुआत इटली से आए अप्रवासियों (Aapravasi) ने की थी. शराब का अवैध कारोबार (Sharab Ka Avaidh Karobaar) इनकी पहचान रहा है. हालांकि, अब अमेरिकी पुलिस की सख्ती (American Police Ki Sakhti) के कारण इनका प्रभाव कम हो गया है.
रूस का ताकतवर माफिया – रूसी माफिया (Russi Mafia)
रूसी माफिया (Russi Mafia) अपनी बेरहमी के लिए जाना जाता है. यह माफिया हथियारों की तस्करी और मानव तस्करी जैसे संगीन अपराधों में लिप्त है. पूर्व सोवियत संघ (Sovit Sangha) के टूटने के बाद रूसी माफिया का दबदबा तेजी से बढ़ा.
चीन का ड्रैगन – ट्रायड्स (Triads)
चीन में माफिया को ट्रायड्स (Triads) के नाम से जाना जाता है. यह हजारों साल पुराना संगठन है, जिसके पीछे कई रहस्य छिपे हुए हैं. जुआ (Juaa) और ड्रग्स का कारोबार इनका मुख्य धंधा है.
भारत भी अछूता नहीं – भारतीय माफिया (Bharatiya Mafia)
भले ही भारत में संगठित अपराध को माफिया का नाम न दिया जाता हो, लेकिन यहां भी कई बड़े अपराध सिंडिकेट्स (Syndicates) सक्रिय हैं. ये सिंडिकेट्स जमीन की हेराफेरी , सट्टेबाजी और अपहरण जैसे अपराधों में लिप्त पाए जाते हैं.
अंत में…
माफिया का जाल दुनिया भर में फैला हुआ है और यह समाज के लिए एक बड़ा खतरा है. कानून और सख्त पुलिसिया कार्यवाही के जरिए ही इस जाल को तोड़ा जा सकता है.
Read more